Mor-Chhattisgarh

बस्तर ले बिलासपुर तक, सब कुछ MORe!

भिलाई: ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सभी 7 ब्लॉक में विरोध

भिलाई: ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सभी 7 ब्लॉक में विरोध

**भिलाई कांग्रेस का ईडी की कार्रवाई के खिलाफ हल्ला बोल, सभी 7 ब्लॉक बंद** **भिलाई नगर, [current date]:** प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिवार पर राजनीतिक दबाव में की जा रही कथित द्वेषपूर्ण कार्रवाई के विरोध में, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी, भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में सभी 7 ब्लॉकों में ईडी, राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और पुतला दहन किया गया। जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेस नेताओं के निवास पर ईडी की कार्रवाई भाजपा की हताशा को दर्शाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, कांग्रेस और भूपेश बघेल से डरी हुई है, जिसके कारण वह ईडी का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक रूप से मुकाबला करने में असमर्थ है और अगर वह कांग्रेस को डराने की कोशिश कर रही है, तो यह उसकी भूल है। कांग्रेस न झुकी है, न झुकेगी और हर षड्यंत्र का जवाब और भी दमदार होगा। पूर्व राज्य मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी ने कहा कि भाजपा अपनी राजनीतिक विफलता से जनता का ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस नेताओं के घर ईडी भेज रही है, जो कि राजनीतिक प्रतिशोध है। प्रदर्शन में पूर्व राज्य मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, महापौर नीरज पाल, धर्मेंद्र यादव, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विभोर दुरगकर, अर्जुन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप, रामा विश्वकर्मा, प्रमोद प्रभाकर, गौरव श्रीवास्तव, मुकुंद भाऊ, मो रफीक, आनंद डोंगरे, सलमान खान, अली हुसेन सिद्दीकी, जोहन सिन्हा, प्रभाकर जनबन्धु, नईम खान, अब्दुल तहूर पवार, मेरिक सिंह, लादू राम सिन्हा, उषा शर्मा, नेहा साहू, अमीर अहमद, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शोएब मोहम्मद खान, रविंद्र सिंह, समय लाल साहू, दिनेश गुप्ता, कीर्ति सिंह, अनसुइया मरकाम, पिंकी वर्मा, बलदाऊ पिपरिया, दुर्गा प्रसाद साहू, राजेश गुप्ता, निरंजन बिसाई, राजकुमार बंजारे, बुद्ध शरण बोरकर, अनिल सिंह, बद्री बघेल सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बिलासपुर: पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों पर नाबालिग लड़कियों से बंधुआ मजदूरी कराने का आरोप, प्रताड़ना से तंग आकर भागीं

बिलासपुर: पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों पर नाबालिग लड़कियों से बंधुआ मजदूरी कराने का आरोप, प्रताड़ना से तंग आकर भागीं

बिलासपुर: जशपुर जिले से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहाँ दो नाबालिग लड़कियों को कथित तौर पर बंधुआ मजदूर बनाकर उनसे अमानवीय व्यवहार किया गया। ये लड़कियां पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों द्वारा बिलासपुर लाई गई थीं। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों के क्वार्टर में उनसे घरेलू काम करवाया जाता था और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती थी। किसी तरह इन लड़कियों ने रविवार रात को भागकर अपनी जान बचाई और अब वे सखी सेंटर में सुरक्षित हैं। तोरवा थाना क्षेत्र में घटित इस घटना के अनुसार, 13 और 16 वर्ष की ये लड़कियां, जो मूल रूप से जशपुर की रहने वाली हैं, को पढ़ाई करवाने का वादा करके बिलासपुर लाया गया था। उन्हें सिरगिट्टी इलाके के तिफरा स्थित पुलिस क्वार्टर में रखा गया था। सुधीर कुजूर और अरुण लकड़ा नामक दो पुलिसकर्मी, जो लड़कियों के रिश्तेदार बताए जाते हैं, पर इन लड़कियों से घर का सारा काम करवाने का आरोप है। इनमें झाड़ू-पोंछा और बर्तन धोने जैसे काम शामिल थे। बताया जा रहा है कि काम करने से मना करने पर लड़कियों को पीटा जाता था और उन्हें डराया-धमकाया जाता था। लगभग छह महीने तक प्रताड़ना सहने के बाद, ये लड़कियां रविवार को उनके चंगुल से भाग निकलीं और लालखदान में एक मोबाइल की दुकान पर पहुंचीं। उनकी हालत देखकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने लड़कियों को सखी सेंटर भेज दिया है और उनके परिवारों को सूचित कर दिया है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी अब इन लड़कियों के बयान दर्ज करेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ में, 13 वर्षीय लड़की ने बताया कि उसे अरुण लकड़ा नामक एक व्यक्ति जशपुर से लाया था और उससे घर का सारा काम करवाया जाता था। उसने बताया कि उसे 15,000 रुपये का पारिश्रमिक मिलता था, लेकिन वह उसके रिश्तेदार ले लेते थे। वहीं, 16 वर्षीय लड़की ने बताया कि उसकी बुआ ने उसे सुधीर कुजूर के पास भेजा था, जिसकी पत्नी अंजू एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। अंजू उस लड़की से घर का काम करवाती थी और उसे डरा धमकाती थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मी अरुण लकड़ा मौके पर पहुंचे और दावा किया कि वह लड़की को पढ़ाने के लिए लाया था। उन्होंने मारपीट के आरोपों से इनकार किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और लड़कियों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

छापेमारी के बाद भूपेश बघेल का तीखा हमला: कहा, 'ना झुकूंगा, ना टूटूंगा, सत्य की लड़ाई जारी रहेगी'

छापेमारी के बाद भूपेश बघेल का तीखा हमला: कहा, 'ना झुकूंगा, ना टूटूंगा, सत्य की लड़ाई जारी रहेगी'

भिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह न तो झुकेंगे और न ही टूटेंगे, बल्कि सच्चाई के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। बघेल ने कहा कि उनके बेटे के जन्मदिन पर और विधानसभा में अडाणी मुद्दे को उठाने से ठीक पहले ईडी को उनके घर भेजा गया, यह दर्शाता है कि सरकार अपने 'मालिक' को खुश करने के लिए ऐसा कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूरे देश में विपक्षी नेताओं को एजेंसियां निशाना बना रही हैं, जो लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास है। बघेल ने बिहार में मतदाता सूची से नाम काटे जाने की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का चीरहरण है। उन्होंने कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे, भले ही एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा हो।

अमिताभ बच्चन के ट्वीट ने मचाई सनसनी, यूजर्स ने जया बच्चन संग शादी पर कसा तंज

अमिताभ बच्चन के ट्वीट ने मचाई सनसनी, यूजर्स ने जया बच्चन संग शादी पर कसा तंज

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्वीट अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में उनके एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी, जहाँ उन्होंने 'सही समय और सही फैसले' की बात की, जिसके बाद कुछ यूजर्स ने उनकी पत्नी जया बच्चन के साथ उनकी शादी पर कटाक्ष करना शुरू कर दिया। 82 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने 17 जुलाई को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट किया: 'निर्णय क्या होगा, ये ना सोच; सही किया होगा, तो लगेगा समय, पर लगेगी ना कोई खरोंच।' इस ट्वीट के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। कुछ ने उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए, तो कुछ ने रात में नींद न आने की बात कहकर मज़ाक उड़ाया। कुछ यूजर्स ने तो यह तक पूछ लिया कि क्या वे रेखा जी के बारे में बात कर रहे हैं। एक यूजर ने जया बच्चन के साथ उनकी शादी पर कटाक्ष करते हुए लिखा, 'किसने बोला था कि जया बच्चन से शादी करो?'। इसके कुछ मिनट बाद ही, अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर एक दहाड़ते हुए शेर का कार्टून शेयर करते हुए लिखा, 'शेर, शेर होता है। पालतू शेर भी काट खाए।' माना जा रहा है कि यह पोस्ट भी उनके ट्वीट से जुड़ी हुई थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन जल्द ही 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल में नजर आएंगे। इसके साथ ही, वह 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन के साथ भी वापसी करने वाले हैं, जिसके प्रोमो पहले ही जारी हो चुके हैं।

वैदिक पंचांग: 18 जुलाई 2025 - तिथि, नक्षत्र, राशिफल और महत्वपूर्ण जानकारी

वैदिक पंचांग: 18 जुलाई 2025 - तिथि, नक्षत्र, राशिफल और महत्वपूर्ण जानकारी

प्रस्तुत लेख में 18 जुलाई, 2025 के वैदिक पंचांग के अनुसार दिन, तिथि, नक्षत्र, योग, राहुकाल, सूर्योदय, सूर्यास्त, दिशाशूल और व्रत पर्व का विवरण दिया गया है। अष्टमी तिथि पर नारियल खाने के निषेध और चातुर्मास में तांबे के पात्रों के उपयोग से बचने की सलाह दी गई है। भगवान शिव की कृपा और पितृदोष से मुक्ति के लिए बेल के पेड़ में जल चढ़ाने का महत्व बताया गया है। इसके अतिरिक्त, अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक नौ वाले व्यक्तियों के गुण, शुभ अंक, वर्ष और इष्टदेवों का उल्लेख है। लेख में मेष से मीन राशि तक के जातकों के लिए राशिफल भी शामिल है, जिसमें उनके वैवाहिक जीवन, आर्थिक स्थिति, करियर और स्वास्थ्य संबंधी भविष्यवाणियां की गई हैं।

ईडी का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापा

ईडी का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापा

रायपुर, 18 जुलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार तड़के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापा मारा। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुनील आनंद शुक्ला ने इस बारे में सबसे पहले जानकारी दी। ईडी अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी बघेल के भिलाई स्थित आवास पर मौजूद थे। बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि विधानसभा सत्र के अंतिम दिन अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाने से पहले ही 'साहेब' ने ईडी को उनके भिलाई निवास पर भेज दिया। बताया जा रहा है कि आज ही भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है। ईडी की कार्रवाई की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता भिलाई-3 स्थित उनके निवास पर जुटने लगे। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई कथित आबकारी घोटाले से संबंधित जांच के सिलसिले में की गई है। इससे पहले, ईडी ने 10 मार्च को भी बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापा मारा था। उस दौरान, उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी तलाशी ली गई थी। यह कार्रवाई कथित आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों को लेकर की गई थी।

नंदिनी हत्याकांड: प्रेम संबंध और विवाह के दबाव के चलते हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नंदिनी हत्याकांड: प्रेम संबंध और विवाह के दबाव के चलते हत्या, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई: नंदिनी पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका कुंवरिया बाई उर्फ ​​चिंया, जिसकी उम्र 45 वर्ष थी, अपने प्रेमी दीपक कुमार तोडसे पर शादी का दबाव बना रही थी। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि 12 जुलाई की रात को दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दीपक ने कुंवरिया बाई की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। नंदिनी पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद, पुलिस ने तकनीकी सहायता जैसे सीसीटीवी फुटेज, त्रिनयन ऐप और साइबर तकनीक का उपयोग करते हुए आरोपी दीपक कुमार तोडसे को अहिवारा से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान, दीपक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक विजय अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक विजय अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

दुर्ग, 15 जुलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज छत्तीसगढ़ के एक बड़े होटल व्यवसायी के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई दुर्ग स्थित होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक विजय अग्रवाल से संबंधित है। ईडी की टीम, सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा के साथ, सुबह लगभग 6:00 बजे तीन वाहनों में अग्रवाल के बंगले और अन्य संपत्तियों पर पहुंची। फिलहाल, ईडी की इस कार्रवाई का कारण अज्ञात है, और मामले की जांच जारी है।

छत्तीसगढ़: 570 करोड़ रुपये के कोल लेवी घोटाले की जांच CBI को सौंपी गई

छत्तीसगढ़: 570 करोड़ रुपये के कोल लेवी घोटाले की जांच CBI को सौंपी गई

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 570 करोड़ रुपये के कोल लेवी मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी गई है। राज्य सरकार ने दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम (DSPE Act) की धारा-6 के तहत CBI जांच को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है। राज्य गृह विभाग के आदेश के बाद, पुलिस मुख्यालय के सीआईडी लीगल सेक्शन ने सभी जिलों के एसपी और रेंज आईजी को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। इस घोटाले का मुख्य आरोपी रायपुर के व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी को माना जा रहा है, जिसने 2020 से 2022 के बीच अधिकारियों, ट्रांसपोर्टरों और दलालों के साथ मिलकर प्रति टन कोयला 25 रुपये की अवैध वसूली करके लगभग 570 करोड़ रुपये की काली कमाई की। सूर्यकांत पहले से ही न्यायिक हिरासत में है, और इस घोटाले में फरार उसका भाई नवनीत तिवारी भी गिरफ्तार किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहले ही छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में CBI जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की थी, जिसमें राज्य सरकार पर मामले में सहयोग न करने का आरोप लगाया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई, आईएएस रानू साहू और तत्कालीन उप सचिव सौम्या चौरसिया को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी थी, जिसमें उन्हें छत्तीसगढ़ से बाहर रहने और अन्य राज्यों में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था। अब CBI इस मामले की गहराई से जांच करेगी। गृह विभाग और पुलिस को CBI को तत्काल दस्तावेज सौंपने और पूरा सहयोग करने का आदेश दिया गया है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि CBI की जांच में और किन लोगों के नाम सामने आते हैं और राजनीतिक गलियारों में क्या हलचल होती है।

जांजगीर-चांपा: मां के साथ सो रही 4 महीने की बच्ची का अपहरण, घर के पीछे खेत में मिला शव

जांजगीर-चांपा: मां के साथ सो रही 4 महीने की बच्ची का अपहरण, घर के पीछे खेत में मिला शव

जांजगीर-चांपा जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। पामगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव गांव में रविवार दोपहर मां के साथ सो रही चार महीने की एक बच्ची का अपहरण हो गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बच्ची का शव कुछ ही घंटों बाद घर के पीछे एक खेत में स्थित छोटे गड्ढे में पाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूनम गोस्वामी नामक महिला, जो शहडोल निवासी राजेश गोस्वामी की पत्नी हैं, अपनी नवजात बेटी के जन्म के लिए मायके आई हुई थीं। रविवार को भोजन के बाद, पूनम अपनी दो बेटियों के साथ कमरे में सो रही थीं, जबकि उनकी मां दूसरे कमरे में थीं। जब पूनम की नींद खुली, तो उन्होंने अपनी चार महीने की बेटी को बिस्तर पर नहीं पाया। बच्ची की तलाश शुरू हुई और ग्रामीणों ने अपहरण की आशंका जताई। पुलिस को सूचना दी गई, और पामगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर बच्ची की तलाश की, और दुर्भाग्यवश, उसका शव पूनम गोस्वामी के घर के पीछे खेत में एक छोटे से गड्ढे में मिला। उप पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस साइबर ब्रांच, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से मामले की गहन जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, और पुलिस अपहरण के साथ-साथ हत्या की भी आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

रायपुर: हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर सातवीं एफआईआर, व्यापारी से 2 लाख के बदले वसूले 30 लाख

रायपुर: हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने रोहित तोमर और उसके गिरोह के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है, जिसमें सूदखोरी और अवैध वसूली के आरोप हैं। व्यापारी भोपाल मणि साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि तोमर बंधुओं ने उनसे 2 लाख रुपये के बदले 30 लाख रुपये वसूले। पुलिस ने रोहित तोमर, दिव्यांश, आकाश, योगेश सिन्हा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है, और पुलिस ने उन पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। दिव्यांश पहले से ही न्यायिक हिरासत में जेल में है। इस गिरोह के खिलाफ अब तक दो थानों में कुल सात एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। व्यापारी ने बताया कि उन्होंने दिसंबर 2022 में रोहित तोमर से 2 लाख रुपये 3% मासिक ब्याज पर उधार लिए थे। आरोपियों ने कोरे स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए थे और बाद में ब्याज के नाम पर लगातार वसूली करते रहे।

छत्तीसगढ़: तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

छत्तीसगढ़: तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़: बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना घटी, जहां तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई। मृतकों में तीन अलग-अलग परिवारों के बच्चे शामिल हैं, जिनमें एक भाई-बहन भी हैं, और सभी की आयु 5 से 8 वर्ष के बीच है। खेलते समय बच्चे तालाब में चले गए और गहराई में डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों और परिजनों ने मिलकर बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। इस दुखद घटना ने गांव में शोक की लहर पैदा कर दी है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नाबालिग लड़के को भगाकर यौन शोषण करने वाली युवती गिरफ्तार, जगदलपुर से हुई बरामदगी

नाबालिग लड़के को भगाकर यौन शोषण करने वाली युवती गिरफ्तार, जगदलपुर से हुई बरामदगी

जांजगीर: सिटी कोतवाली पुलिस ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के को बहला-फुसलाकर भगाने और उसका यौन शोषण करने के आरोप में एक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवती को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, युवती लड़के को जगदलपुर ले गई थी, जहां से उसे बरामद किया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फ्री फायर गेम खेलते हुए लड़के और युवती के बीच संपर्क हुआ था। इसके बाद, उनकी नजदीकियां बढ़ गईं और युवती लड़के के घर पहुंची और उससे शादी करने की बात कही, जिसे लड़के के परिजनों ने अस्वीकार कर दिया था। बाद में, लड़का 28 जून को घर से 50 हजार रुपये लेकर लापता हो गया था। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से युवती की लोकेशन जगदलपुर में ट्रेस की। दबिश देने पर लड़का युवती के साथ मिला। जांच में पता चला कि युवती ने लड़के का यौन शोषण किया था। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 37 (2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया है।

रायपुर: ज्वेलरी शॉप में लूट, गुटीय संघर्ष और सड़क दुर्घटना से शहर में सनसनी

रायपुर: ज्वेलरी शॉप में लूट, गुटीय संघर्ष और सड़क दुर्घटना से शहर में सनसनी

रायपुर, 12 जुलाई 2025: रायपुर जिले में आज अपराध की कई घटनाएं सामने आईं। सबसे पहले, टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी की दुकान में दिनदहाड़े लूट हुई, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अतिरिक्त, पुरानी बस्ती इलाके में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। एक अन्य घटना में, आमानाका थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। इन घटनाओं ने शहर में सनसनी फैला दी है और पुलिस प्रशासन अपराध नियंत्रण के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

दुर्ग जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब और जुआ पर कसा शिकंजा

दुर्ग जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब और जुआ पर कसा शिकंजा

दुर्ग जिले में 12 जुलाई, 2025 को पुलिस ने कई महत्वपूर्ण कार्रवाईयां कीं। पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त कई लोगों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में शराब जब्त की गई। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने जुआघरों पर भी धावा बोला और जुआ खेलते हुए कई लोगों को पकड़ा। इन कार्रवाइयों से जिले में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिली है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपराध की जानकारी पुलिस को दें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। इन कार्रवाइयों से अपराधियों में डर का माहौल है और आम जनता ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है।

गुरुग्राम: बेटी की कमाई के तानों से तंग आकर पिता ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या की

गुरुग्राम: बेटी की कमाई के तानों से तंग आकर पिता ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या की

गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पिता ने अपनी 25 वर्षीय बेटी, राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। राधिका एक अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी थीं और अपना टेनिस एकेडमी चलाती थीं। पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता, दीपक यादव, जो पेशे से बिल्डर हैं, को पड़ोसियों के ताने सुनने पड़ रहे थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर जी रहे हैं। दीपक ने पुलिस को बताया कि लोग उसे कहते थे कि 'तुम्हारी बेटी तो बढ़िया पैसा कमा रही है, तेरे मजे हैं, तू बेटी की कमाई खा रहा है।' इन तानों से परेशान होकर उसने राधिका पर एकेडमी बंद करने का दबाव बनाया था, लेकिन राधिका ने इनकार कर दिया, क्योंकि टेनिस ही उसका करियर और पहचान थी। इस बात को लेकर पिता-पुत्री में अक्सर झगड़ा होता था। घटना गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक-फेज 2 में हुई। पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्तौल भी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार, राधिका को पांच से अधिक गोलियां मारी गईं। इस घटना ने समाज में व्याप्त पितृसत्तात्मक सोच और बेटियों को कम आंकने की मानसिकता को उजागर किया है।

छत्तीसगढ़ में बिजली की दरें बढ़ीं, घरेलू और कृषि उपभोक्ता प्रभावित

छत्तीसगढ़ में बिजली की दरें बढ़ीं, घरेलू और कृषि उपभोक्ता प्रभावित

रायपुर: छत्तीसगढ़ में घरेलू, गैर-घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं के लिए 1 जुलाई से बिजली की दरें बढ़ गई हैं। विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि उपभोक्ताओं को अगस्त में बढ़ा हुआ बिल प्राप्त होगा। इस निर्णय के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट 10 से 20 पैसे अधिक देने होंगे, जबकि व्यवसायिक उपभोक्ताओं के लिए यह वृद्धि औसतन 25 पैसे प्रति यूनिट है। सबसे अधिक प्रभाव कृषि पंपों पर पड़ा है, जहां दरों में 50 पैसे प्रति यूनिट की सीधी वृद्धि की गई है। यह वृद्धि राज्य के उन लाखों किसानों को प्रभावित करेगी जो पहले से ही खेती की लागत से जूझ रहे हैं। छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी ने 4947.41 करोड़ रुपये के राजस्व घाटे का विवरण दिया था, जिसे नियामक आयोग ने 523.43 करोड़ रुपये माना है। हेमंत वर्मा ने कहा कि दरों में यह संशोधन ऊर्जा कंपनियों की लागत, रखरखाव खर्च और फिक्स्ड चार्ज के आकलन के आधार पर किया गया है, और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आयोग का तर्क है कि यह वृद्धि न्यूनतम है और अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में बिजली की दरें अब भी कम हैं, फिर भी इस फैसले से आम जनता और किसान वर्ग में असंतोष है।

खुर्सीपार में महिला गांजा तस्कर साथी सहित गिरफ्तार, एक किलो गांजा और दोपहिया वाहन जब्त

खुर्सीपार में महिला गांजा तस्कर साथी सहित गिरफ्तार, एक किलो गांजा और दोपहिया वाहन जब्त

भिलाई नगर, 11 जुलाई। खुर्सीपार पुलिस ने एक महिला गांजा तस्कर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 1 किलो गांजा और परिवहन में इस्तेमाल किया गया एक दोपहिया वाहन जब्त किया है। जिला पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि खुर्सीपार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आईटीआई मैदान खुर्सीपार में अवैध रूप से गांजे की बिक्री हो रही है। सूचना की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। वहां से अकुला मीना उर्फ ए सुनीता उर्फ गररी और सी एच जयदेव उर्फ जयदेव को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 1 किलो 175 ग्राम गांजा, जिसकी कीमत 12,960 रुपये है, और बिक्री के 500 रुपये नकद बरामद हुए। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने 40,000 रुपये मूल्य का एक एक्टिवा वाहन भी जब्त किया। कुल मिलाकर 53,460 रुपये की सामग्री जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं: अकुला मीना उर्फ ए सुनीता उर्फ गररी, उम्र 32 वर्ष, निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर, सीपर मोहल्ला, छावनी; और सी एच जयदेव उर्फ जयदेव, उम्र 24 वर्ष, निवासी बालाजी नगर, खुर्सीपार।

दुर्ग: ईंट भट्ठा संचालकों से 35 लाख की ठगी, आरोपी कुछ घंटों में गिरफ्तार

दुर्ग: ईंट भट्ठा संचालकों से 35 लाख की ठगी, आरोपी कुछ घंटों में गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो ईंट भट्ठा संचालकों से 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलगांव पुलिस के अनुसार, तीजराम केवट और कमल सिंग निषाद नामक आरोपियों ने ईंट भट्टों के लिए मजदूर उपलब्ध कराने का वादा करके नीलकंठ कुंभकार से 10.35 लाख रुपये और अभिषेक चक्रधारी से 15 लाख रुपये की ठगी की। दोनों पीड़ितों ने पुलगांव थाने में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे 60,000 रुपये नकद बरामद किए। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

कोलकाता ट्रैवल फेयर में छाया छत्तीसगढ़ पर्यटन, राज्य के टूर पैकेजों के लिए मिला निमंत्रण

कोलकाता ट्रैवल फेयर में छाया छत्तीसगढ़ पर्यटन, राज्य के टूर पैकेजों के लिए मिला निमंत्रण

कोलकाता में आयोजित ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड ने अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने कोलकाता के टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों को राज्य के टूर पैकेजों के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ मंच साझा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को भारत के प्रमुख पर्यटन मंच पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना गौरव की बात है। शर्मा ने छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत, जनजातीय परंपराओं, ऐतिहासिक स्थलों और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने चित्रकोट जलप्रपात, कांगेर घाटी, सिरपुर, बस्तर, भोरमदेव, डोंगरगढ़ और दंतेवाड़ा जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का उल्लेख किया और पश्चिम बंगाल के टूर ऑपरेटरों से छत्तीसगढ़ को अपने पैकेज में शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिल चुका है और होमस्टे, रिसॉर्ट्स, ट्राइबल और वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। कोलकाता में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड का एक स्थायी सूचना केंद्र भी स्थापित किया गया है। इस अवसर पर, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सुंदरता और भविष्य की संभावनाओं को दर्शाया। नीलू शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत को समझने के लिए छत्तीसगढ़ को जानना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में सिक्किम विधानसभा की उपाध्यक्ष राजकुमारी थापा, मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी, थाईलैंड की महावाणिज्यदूत सुश्री श्रीपोन तांतिपन्याथेप और वेस्ट बंगाल टूर ऑपरेटर एवं ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन कोलकाता के 500 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।